चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी परिहार(सीतामढ़ी)। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के बराही गांव निवास राम जय कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस एस एच 87 मुख्य सड़क में सिसौटिया से बराही के बीच सहसराम मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच बराही की ओर से एक मोटरसाइकिल चालक वहां पहुंचा। पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख उसने बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास किया।
लेकिन पुलिस बल ने उसे घेर कर पकड़ लिया। पुलिस द्वारा बाइक का कागजात की मांग करने पर उसने कागजात नहीं होने की बात कही। पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि गाड़ी चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।