पावरलूम पर बने कपड़ों समेत यहां के अन्य क्राफ्ट आइटमों के प्रमोशन के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया

मीडिया हाउस 16ता.बुनकरों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में
बनारस में हैंडलूम और पावरलूम पर बने कपड़ों समेत यहां के अन्य क्राफ्ट आइटमों के प्रमोशन के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया है. बनारसी बुनकरों को वर्ल्ड लेवल पर पहचान देने की कोशिश है. इस फैशन शो में रणवीर सिंह, कृति सेनन और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी शामिल हुए, फैशन शो से पहले मनीष ने अपने सोशल मीडिया पर काशी के बुनकरों के तारीफ के पुल बांधते हुए लिखा ‘भारत के धरोहर के माध्यम से, मैं “आधुनिक फैशन एवं परंपरा” को साथ लाकर काशी के इस ऐतिहासिक धरोहर को रणवीर सिंह और कृति सेनन के साथ प्रदर्शित करने जा रहा हूँ।
हम अपने इस प्रयास से काशी के इस हस्तकला को दुनिया के हर कोने तक पहुँचाना चाहते है।’
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे