पांचवीं कक्षा का एक छात्र अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पिता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 23ता.मुंगेर: गया जिले के पांचवीं कक्षा का एक छात्र अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पिता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी. अपहरण की खबर मिलने पर परिवार सहित गया, लखीसराय और किऊल व जमालपुर के पुलिस-पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि बच्चे को किऊल रेल डीएसपी इमरान परवेज और जमालपुर रेल एसएचओ राजकिशोर पासवान की संयुक्त छापेमारी में की सुबह जमालपुर स्टेशन से बरामद कर लिया गया. और पिता को सुपुर्द कर दिया.रेल डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि गया जिले के देलाहा थाना क्षेत्र स्थित बालाजी कॉलोनी का निवासी है. बच्चा पांचवीं कक्षा का छात्र है. की दोपहर करीब 3 बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था और गया स्टेशन पर ट्रेन नंबर 05610 गया सहरसा पैसेंजर ट्रेन पकड़ ली. पुत्र ने अपने मोबाइल से पिता को मैसेज कर सूचना दी कि वह किडनैप हो गया है और पांच लाख रुपये फिरौती दो नहीं तो अपहरणकर्ता मुझे गोली मार देंगे. सूचना मिलने पर पिता ने गया, लखीसराय, किऊल रेल व सिविल पुलिस को सूचना दी. पुलिस बच्चे की बरामदगी को लेकर दिन से लेकर रात तक छोपमारी करती रही. उन्होंने कहा कि परिजन और पुलिस गया से ही बच्चे का पीछा कर रही थी. इसी दौरान लखीसराय एसपी से मिली सूचना पर गया सहरसा पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी की गयी.गाड़ी का समय होने पर मात्र दो-तीन बोगियां की जांच शेष रह गयी थी. इसी दौरान जमालपुर एसएचओ राज किशोर को सूचना दी गयी. और ट्रेन की बोगियों की तलाशी ली गयी. रात करीब 2.30 बजे जमालपुर ट्रेन पहुंचते ही जमालपुर पुलिस ने ट्रेन के इंजन से तीसरी बोगी में बैठे बालक को बरामद कर लिया गया है. इधर, पिता ने बताया कि दो लड़का है. एक बाहर पढ़ता है तथा दूसरे का पठन-पाठन में मन नहीं लगता है. इसलिए डांट फटकार लगती रहती है. उन्होंने जमालपुर, किऊल, लखीसराय और गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई करने पर धन्यवाद दिया.

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के डिस्ट्रिक्ट कन्वेनर बने - आलोक कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *