मोतिहारी कोटवा के राकेश मसाला गोदाम में भयंकर आग लगी

116
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 23ता.मोतिहारी। मोतिहारी के कोटवा के राकेश मसाला के गोदाम में भयंकर आग लगी। बता दें कि शटर बंदकर व्यवसायी घर के लिए निकले थे तभी अचानक आग लग जाने की सूचना मिली। गोदाम में रखा हुआ घी, तेल व मसाला से आग की लपटे और बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी मशक्कत किया पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका।सूचना पर फायरब्रिगेड की दो छोटी गाड़ी आई लेकिन आग पर काबू पाने में नाकाम रही। जैसे ही एक शटर खुला आग बेकाबू हो गया। इसके बाद मोतिहारी से अग्निशमन की बड़ी गाड़ी आई तबतक लाखों का नुकसान हो चुका था। गोदाम बीच मार्केट में बना हुआ था। पर गनीमत रही कि आग से बाकी की दुकान बच गई।

हरी सब्जी लदी बोरियों की आंड़ मे शराब तस्करों द्वारा शराब लादकर बिहार लाया जा रहा