टाइटेनिक के मलबे से निकाली गई एक पॉकेट वॉच, नीलामी में लगभग 12 करोड़ रुपयों से भी अधिक में बिकी

मीडिया हाउस 30ता.टाइटेनिक के मलबे से निकाली गई एक पॉकेट वॉच, नीलामी में लगभग 12 करोड़ रुपयों से भी अधिक में बिकी है। दुर्घटना के 100 साल से भी ज्यादा बीत जाने के बाद उसकी यादें जब-तब ताजी होती रहती हैं. इस बार सोने की एक घड़ी की नीलामी को लेकर टाइटेनिक फिर से चर्चा में है. एक रिपोर्ट के अनुसार, टाइटेनिक की तबाही से कनेक्शन रखने वाली सोने की इस घड़ी की इंग्लैंड में नीलामी की गई है. नीलामी में घड़ी को 1.17 मिलियन पाउंड यानी करीब 1.46 मिलियन डॉलर की कीमत मिली है. भारतीय करेंसी में यह रकम लगभग 12.18 करोड़ रुपये हो जाती है. यह घड़ी टाइटेनिक जहाज पर सवार सबसे अमीर यात्री की है. नीलामी करने वाली कंपनी हेनरी अल्डारिज एंड संस के मुताबिक, यह घड़ी अमेरिकी बिजनेसमैन जॉन जैकब एस्टर के पास पाई गई थी.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे