उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारी को लेकर विकास भवन के सभागार में शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 7ता.सहरसा। अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारी को लेकर विकास भवन के सभागार में शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक की गई। ज्ञात हो कि महोत्सव का आयोजन 16 17 एवं 18 अक्टूबर को होना है। सर्वप्रथम समीक्षा के क्रम में साफ सफाई को लेकर मंदिर परिसर से लेकर मैदान एवं आसपास की साफ सफाई 2 दिन में शुरू करने का निर्देश दिया गया। पथ निर्माण विभाग एवं आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को निरीक्षण कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश किया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सड़क काफी जर्जर स्थिति में है। उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को दो दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।वही शौचालय एवं चापाकल एवं पानी टैंकर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कलाकारों के आने ले जाने एवं मुख्य अतिथियों के लिए वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया। वही स्मारिका के लिए लेख आलेख दो दिनों के अंदर पंचायती राज पदाधिकारी के पास भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुमंडल सदर को भी अपने स्तर से आलेख समय पर मंंगाने का निर्देश दिया गया।जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को महत्वपूर्ण स्थलों पर फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। स्थापना उपसमाहर्ता को अतिथियों एवं कलाकारों एवं अतिथियो के अवसान हेतु समय रहते व्यवस्था दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों द्वारा एकल गायन सामूहिक गायन एकल नृत्य सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति के लिए महोत्सव से पूर्व पूर्वाभ्यास करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। इसके अलावे उप विकास आयुक्त द्वारा श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के लिए वित्तीय प्रबंधन हेतु वाणिज्य कर पदाधिकारी एवं मुख्य प्रबंधक लीड बैंक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान 2024 को लेकर आयोजित प्रदेश एवं जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *