एक महिला ने हसुआ से वार कर अपने ससुर को गंभीर रूप से किया जख्मी,जख्मी ससुर को मोहिउद्दीननगर से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 30ता.समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर। मोहिउद्दीननगर थाना अंतर्गत कुरसाहा गांव में एक महिला ने हसुआ से वार कर अपने ससुर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी ससुर को मोहिउद्दीननगर से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है। जख्मी की विन्देश्वरी राय (70) के रूप में पहचान की गयी है। इस संबंध में पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस मामले में आरोपी बहू दुर्गा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिंदेश्वरी राय की दो बहू घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा कर रही थी। दोनों को लड़ते देख ससुर विन्देश्वरी राय को बुरा लगा। जिससे वे दोनों को समझा बुझा कर अलग कराने की कोशिश शुरू कर दी। इस क्रम में उन्होंने दोनों को डांट फटकार भी लगायी और झगड़ा समाप्त करा दिया। बताया गया है कि ससुर के डांट फटकार से नाराज नाराज छोटी बहू ने झगड़ा के बाद अचानक ससुर पर हसुआ से वार करना शुरू कर दिया।उसने ससुर के सिर को कई जगह काट डाला। हल्ला होने पर लोग पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी ससुर को आनन-फानन में मोहिउद्दीननगर पीएससी पहुंचाया। जहां गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से गांव के लोग अचंभित भी है। बताया जाता है कि बिंदेश्वरी राय के चार पुत्र है। उनके पुत्र राजीव राय और छोटा पुत्र विजय राय की पत्नी क्रमश: लूसी देवी और दुर्गा देवी के बीच बच्चों और अन्य घरेलू विवाद को लेकर विवाद हुआ था। पड़ोसियों के अनुसार यही विवाद इस घटना का मुख्य कारण है।

छात्रों पर लाठीचार्ज होने के बाद PK की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *