गोमिया स्थित बारूद कारखाना के खिलाफ अनियमितता बरतने का आरोप

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी गोमिया: गोमिया बैंक मोड़ स्थित पलिहारी गुरुडीह पंचायत सचिवालय में रविवार को स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर आईपीएल (ओरिका) प्रबंधन के खिलाफ अनियमितता बरतने समेत कई गंभीर मुद्दों को उजागर कर आरोप लगाया। समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ओरिका प्रबंधन स्थानीय बेरोजगार युवाओं को लगातार उपेक्षा कर रही है। कंपनी 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है। वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में ली गई बहाली की दस्तावेजी जांच हो। सीएसआर मद से हो रही विकास कार्यों की प्रशासनिक जांच की जाय। इस बारूद कारखाना में संवेदनशीलता के लिहाज से बाहरी अंदरूनी सुरक्षा के लिए प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को हटाकर आवासीय कॉलोनीयों में लगाया जाय तथा कारखाना क्षेत्र में सीआईएसएफ (केंद्रीय बलों) की तैनाती की जाए। कंपनी द्वारा स्थापना काल से अधिग्रहित भूमि की मालगुजारी (राजस्व) की समीक्षा व वसूली गोमिया अंचलाधिकारी द्वारा की जाय अथवा उसकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाय। कंपनी में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों पर विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमे के मामलों में वारंटीयों की छंटनी की जाय। कंपनी कोनार नदी का पानी उपयोग कर रही है, संबंधित विभाग द्वारा जलकर की समीक्षा की जाय। इस बारूद कंपनी द्वारा विस्फोटक परीक्षण के दौरान घरों को नुकसान व दूर होती भूमिगत जल स्तर से होने वाले नुकसान पर उसकी समीक्षा व जवाबदेही तय हो। इस कंपनी द्वारा दशकों पूर्व कारखाना क्षेत्र से बहाये गए केमिकल (एसिड) से दूषित पेयजल की गुणवत्ता जांच के लिए क्षेत्र में चोरी छुपे किए जा रहे बोरिंग की प्रशासनिक निगरानी की जाए। कंपनी द्वारा पोषक क्षेत्र में नि:शुल्क बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सुविधा नही दिया जा रहा है। इस कंपनी के पोषक क्षेत्र कसवागढ़ मुख्य सड़क सर्वे रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जाय। कंपनी द्वारा अधिग्रहित भूमि के मूल रैयतों की भूमि मापी के स्थगन को पुन: शुरू किया जाय।