युवती के फर्जी अपहरण की साजिश रचने वाले आरोपी गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र– किसमत पत्नी रामबरन गौंड़ निवासिनी ग्राम किरबिल,थाना म्योरपुर, सोनभद्र द्वारा थाना म्योरपुर पर लिखित तहरीर दी गयी कि मेरी पुत्री संजू उम्र लगभग 19 वर्ष जो दिनांक – 19.11.2024 को शाम 17.00 बजे अपने घर से निकली उसके बाद घर नही आयी।
पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर दिनांक – 22.11.2024 को थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0-120/2024 धारा 87 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही थी कि दिनाक-25.11.2024 को पीडिता के परिजनों द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि पीड़िता के पिता के मोबाईल पर एक वीडियों प्राप्त हुआ जिसमें लडकी के हांथ बाधकर वीडियों बनाया गया है।
उक्त घटनाक्रम को त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना के सफल अनावरण एवं अपहृता की सकुशल बरामदगी तथा संलिप्त अभियुकतों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में थाना म्योरपुर, सर्विलांस व एसओजी की टीमें गठित कर तथा निर्देश देकर लगाया गया, तत्क्रम में परिजनों से मिली जानकारी पर सक्रिय गठित पुलिस टीम – एसओजी, सर्विलांस और म्योरपुर तथा बभनी की पुलिस ने अपने सूत्रों के माध्यम से कार्य करते हुए आज दिनांक-26.11.2024 को प्रातः अपहृता संजू पुत्री रामबरन गौंड़ की सिन्दुरिया अंतर्गत थाना बभनी से बरामदगी की गयी और जाल बिछाकर अपहर्ता पंकज कुमार रोशन पुत्र श्याम बिहारी निवासी वार्ड नं0- 04 मजोहरा, मोतीहारी, पूर्वी चम्पारण, बिहार, हालपाता किलबिल थाना म्योरपुर को शीशटोला,बॉर्डर बभनी के पास से धर दबोचा गया। अपहृता पूर्णरूप से कुशल है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि युवती को ट्यूशन पढ़ाने के दौरान युवती से मेरा सम्पर्क हो गया और उसे अपने प्रेमपास में फंसा लिया। दिनांक- 19.11.2024 को किरबिल से युवती को अपने बाजार घुमाने के झांसे में लेकर अपने रुम सिन्दुरिया, थाना बभनी ले गया जहां पर मैने युवती से स्वयं उसका हाथ बंधवा कर उसका वीडियों व फोटो लिया। उपरोक्त बातों का युवती ने समर्थन किया। उसके बाद अपने को बचाने के उद्देश्य से रास्ते में मिले एक ट्रक चालक के मोबाइल को लेकर उसके व्हाट्सएप को अपने मोबाइल में लॉगिन करके युवती के परिजनों को फोटो/वीडियो भेजा था।