जिले में खुलेआम ग्राहकों को बेची जा रही है मिलावटी शराब , रांची उत्पाद विभाग ने किया भंडाफोड। 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 27ता०बोकारो। सरकारी शराब के ठेके से अगर आप एम आर पी से ज्यादा कीमत पर शराब खरीद कर पी रहे हैं तो सावधान हो जाईये। हो सकता है कि जिस विदेशी शराब को सरकारी ठेके से खरीद कर आप शुद्ध मान रहे हैं वह या तो मिलावटी हो या फिर डूप्लिकेट। वैसे भी शराब के सेवन को हानिकारक माना जाता है। मगर सरकारी शराब के ठेके से शराब खरीदना आपके सेहत व जेब दोनों के लिए खतरनाक होने लगा है। यह सब जानते हुए भी उत्पाद विभाग काररवाई करने की बजाय ग्राहकों की जेबों पर डाका डलवा रहा है और उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ करने की छूट दे रखी है। ऐसे ही एक बड़े मामले का भंडाफोड़ हुआ जब बोकारो जिले के सरकारी शराब के ठेके से बड़े पैमाने पर किए जा रहे खेल को पकड़ा गया। उत्पाद विभाग की बाहर से आयी टीम ने बोकारो की कई दुकानों पर छापा मारा और औचक जांच में जिस तरह का खेल पकड़ा उसने बोकारो के उत्पाद अधिकारियों को अपना चेहरा छुपाने व मोबाईल स्वीच्ड ऑफ कर भूमिगत होने पर विवश कर दिया है। बाहर से आयी टीम ने मिलावटी शराब बेचने व कीमत से ज्यादा वसूलने के आरोप में जब कारवाई की तो बोकारो के उत्पाद विभाग के अधिकारियों के चेहरे स्याह पड़ गए। छापा मारने आयी टीम ने कई दुकानों से नमूने जब्त किए है और छह लोगों को हिरासत में लकर उन्हें उत्पाद विभाग के हाजत में कैद कर रखा है। पूरे प्रकरण पर बोकारो के उत्पाद विभाग के अधिकारी प्रेस से कन्नी काटते नजर आए। अधिकारियों को शायद इतनी हिम्मत नहीं हुई की वे प्रेस के सवालों पर अपना क्या जवाब देते। सो वे धीरे से प्रेस का सामना करने की बजाय नौटंकी करते हुए खिसक लिए। बाद मे उनका मोबाईल बजता रहा, नो रिप्लाई हुआ। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी का भी फोन नो रिप्लाई हुआ और बाद में स्विच्ड ऑफ हो गया। शराब के ठेका की दुकानो से प्रतिदिन लाखों की कमाई करनेवाले अब अपना चेहरा छुपाते दिख रहे हैं। करोड़ों की अतिरिक्त उगाही से मिलनेवाले अपने अपने हिस्से ने सबका मुंह बंद कर रखा है। बतातें चलें की बोतल में ठोक बजाओ पैसे कमाओ में अपना पेट भरता भाड़ में जाए जनता यानी बोतल में से ढक्कन निकाल कर फिर पानी या अन्य चीज का मिलावट कर खुलेआम ग्राहकों को बेची जा रही है वहीं ग्राहकों की माने तो ग्राहक भी साफ तौर पर आरोप लगाते हुए दिखे की वाइन शॉप से नकली शराब भी बेची जा रही है जिससे लोगों की तबीयत भी खराब हो जा रही है कहां जाए तो इस पूरे जिले में तकरीबन 83 शराब दुकानों में खुल्लम खुल्ला मिलावट और हर एक बोतल पर ₹10 रूपए ग्राहकों से खुलेआम वसूली जा रही है इस ₹10 के खेल में सभी को एक मोटी रकम मिल रही है। विश्वसनीय सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार हरेक शराब दुकानों से प्रतिदिन तीन परसेंट बिक्री की और एक्स्ट्रा दुकान या लोकेशन के अनुसार 5 से ₹7 हजार रूपए वसुली की जाती है। यानी कहां जाए तो लाखों रुपए की वसूली प्रतिदिन किया जाता है इस ₹10 रूपए की खेल में सबकी मोटी काली कमाई जेब में जा रही  है। वही इस मिलावट के खेल में तथा नकली शराब बेचकर  सरकार को करोडो रूपए राजस्व का चुना भी लगाई जा रही है। जल्द ही सरकार द्वारा ठोस निर्णायक कदम उठाते हुए इसकी उचित जांच पड़ताल करती है तो इसकी सारी सच्चाई दर परत दर खुलती चली जाएगी और समय रहते इस गोरखधंधे पर लगाम लगाई जा सकती है।

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित "74वाँ वन महोत्सव" कार्यक्रम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *