शराबबंदी के बाद शराब पर पहरा कड़ा होने के बाद,कटिहार पुलिस क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह छापेमारी कर प्रतिबंधित कफ सिरप का बड़ा जखीरा बरामद किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 17ता.बिहार। कटिहार– बिहार में शराबबंदी के बाद शराब पर पहरा कड़ा होने के बाद प्रतिबंधित कफ सिरप की मांग बढ़ गई. ऐसे में गोरखधंधा करने वाले अब कफ सिरप की तस्करी करने में जुट गए. इस बीच, पुलिस की सक्रियता से कफ सिरप की बड़ी-बड़ी खेप भी बरामद की जा रही हैं.कटिहार पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह छापेमारी कर प्रतिबंधित कफ सिरप के बड़ा जखीरा बरामद किया है. कटिहार पुलिस ने गामी टोला चौक के पास छापेमारी कर 793 बोतल लगभग 72 लीटर प्रतिबंध कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति मोहम्मद इसहाक को गिरफ्तार किया है. इसहाक वार्ड नंबर 45 उदामा रेखा के रहने वाला है. दूसरी छापामारी न्यू मार्केट स्थित जलेबी गीछी के पास करते हुए 2990 बोतल लगभग 299 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है. नगर थाना पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि मिलाी है. पूरे मामले पर कफ सिरप लदे पिकअप वाहन के मालिक ने कहा कि उन्हें इस मामले में कुछ भी पता नहीं है, एक कुली के माध्यम से पिकअप वाहन को आलमनगर भेजने के लिए बुक किया गया था, वाहन चालक ने जब आलमनगर जाने के लिए इनकार कर दिया तो यह माल उतारा जा रहा था.जानकारों का कहना है कि शराबबंदी के बाद नशा करने वाले अब ज्यादा मात्रा वाले अल्कोहल युक्त कफ सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए कर रहे हैं. वहीं इसकी तस्करी भी झड़ले से हो रही है

मोतिहारी से एक दिल दहलाने वाली खबर,नदी में स्नान करने गए दो बच्चे नदी में डूबे तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *