भागलपुर में लगातार तीन दिनों से हो रहे बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया,छात्र को नाव के माध्यम से हॉस्टल को खाली करना पड़ा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 8ता.बिहार: भागलपुर में लगातार तीन दिनों से हो रहे बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया. इसके साथ ही टीएमबीयू के कई हॉस्टल जलमग्न हो गए. स्थिति ऐसी बन गई कि छात्र को नाव के माध्यम से हॉस्टल को खाली करना पड़ा. लगातार वहां से छात्र अब पलायन करने को विवश हैं.दरअसल, बारिश के बाद टीएनबी कॉलेज से सटे हॉस्टलों में बारिश का पानी भर गया. इसके बाद ना रहने की जगह और ना ही खाना बनाने के जगह बचे. इसके बाद मजबूरन छात्रों को हॉस्टल खाली करना पड़ रहा है. स्थिति ऐसी बन गई है कि कोई भी पैदल ना हॉस्टल जा पा रहे हैं और ना ही हॉस्टल से बाहर निकल पा रहे हैं. इसके लिए छात्रों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.छात्र बजरंगी कुमार ने बताया कि लगातार बारिश के बाद स्थिति ऐसी बन गई है कि रूम तक में पानी आ गया है. सोने तक की जगह नहीं है, इसलिए हम लोग नाव से धीरे-धीरे सामान को बाहर निकाल रहे हैं. पिछली बार भी जब थोड़ी सी बारिश हुई थी तो पूरा छात्रावास जलमग्न हो गया था. वहीं स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि पहले यहां का पानी भैरवा तालाब में जाता था. लेकिन भैरवा तालाब में स्मार्ट सिटी के द्वारा कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है. जिसके वजह से यहां के पानी का निकास बंद कर दिया गया है.पानी निकासी नहीं होने की वजह से है परेशानी

छात्रों ने बताया कि प्रशासन की मदद से उसके निकास को खुलवाया गया. अब वह भैरव तलाब भी पूरी तरीके से फूल हो चुका है. जिसके बाद अब पानी निकालने की जगह नहीं बची है. जिसके कारण पूरा इलाका जलमग्न हो गया है.स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम को भी सारी चीज पता है. लेकिन वह इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से हमलोग काफी परेशान है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में करीब 80 mm बारिश हुई है. जिसके बाद शहर का कई इलाका जलमग्न हो गया. वहीं 15 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल रही थी

खराब सरकारी चापाकलों को ठीक करेगा मरम्मति दल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *