समस्त कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र शैलेन्द्र यादव ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2024-2025 के क्रियान्वयन के क्रम में आज दिनांक 26.11.2024 को संविधान दिवस के अवसर पर दिवानी न्यायालय, सोनभद्र केन्द्रीय सभागार में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र रवीन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, द्वारा अपने-अपने विश्राम कक्ष में समस्त कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी। साथ ही साथ ए0डी0आर0 भवन में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा विश्राम कक्ष में समस्त कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी को बताया गया कि भारत के संविधान में लचीलापन है जिसके कारण हमारे देश में लोकतंत्र बहुत मजबूत है। भारत में प्रतिवर्ष 26 नवम्बर 2015 से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की पहल पर आज के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत का संविधान को अंगीकृत किया गया था, तथा कुछ प्रावधानोे को लागू किया गया था। आज के दिन हम सब को भारतीय संवधिान में वर्णित सभी उपबंधों को आत्मसात करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में लागू किये जाने का प्रयास किया जाना चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति को भारतीय संविधान के मूल्यों, आदर्शों एवं दायित्वों का पालन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। साथ ही साथ आज शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में कारागार में निरूद्ध बंदियों को मौलिक कर्तव्यों व संविधान में वर्णित आधिकारों के विषय पर जिला कारागार में भी विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। तथा जिला कारागार, सोनभद्र में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान से सम्बन्धित एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता किया गया उक्त प्रतियोगिता में 69 कैदियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें से प्रथम स्थान पर विचाराधीन महिला बंदी बिन्दू खरवार, द्वितीय स्थान पर विचाराधीन बंदी मोहित यादव एवं तृतीय स्थान पर विचाराधीन बंदी गाँधी यादव रहे उक्त प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया।