पुंछ तोतागली जंगल में डेढ़ सौ मीटर खाई में लुढ़की अल्टोकार, सेना ने बचाई जान बचाव,

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी जम्मू/राजौरी-शनिवार शाम बारिश के बीच नेशनल हाईवे 144ए राजौरी – पुंछ के अंतर्गत एक ऑल्टो कार के गहरी खाई में लुढ़कने से वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात सेना जवान भारी दल घटना स्थल पर पहुंच बचाब कार्य चलकर प्राथमिक उपचार देकर युवक को पास के सेना अस्पताल पहुंचाया।
भिंबर गली (बीजी) से 4 किलो मीटर आगे तोतागली जगल के बीचों बीच में एनएच पर सड़क हादसा तब पेश आया जब ऑल्टो कार सुरनकोट की ओर जा रहा थी। हल्की बारिश के बीच ड्राइवर का संतुलन कार से हट गया और कार संख्या न. जेके 01एजी-6876 करीब डेढ़ सौ मीटर खाई में लुड़क गई। जिसके चलते कार को चला रहा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना जवानों ने घायल युवक को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाल प्राथमिक उपचार दिया और पास के सेना अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के मुताबिक युवक की जान अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल की पहचान बगदाद हुसैन शाह निवासी सुरनकोट के रूप में की गई है, जो सेना कर्मी है। बतादें जहां सड़क हादसा पेश आया वह अति आतंक क्षेत्र माना जाता है। अनिल भारद्वाज