कैंसल फ्लाइट के रिफंड का झांसा देकर JNU के प्रोफेसर से 7 लाख की ठगी, जामताड़ा से शातिर अरेस्ट

मीडिया हाउस 29ता.कैंसल फ्लाइट के रिफंड का झांसा देकर JNU के प्रोफेसर से 7 लाख की ठगी, जामताड़ा से शातिर अरेस्ट
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
दिल्ली में JNU के प्रोफेसर से जामताड़ा में बैठे एक साइबर ठग ने सात लाख 32 हजार रुपया ठग लिया था. इस मामले में छह महीने बाद पुलिस को सफलता मिली है और साइबर क्राइम पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से रियाज अंसारी नाम के ठग को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि प्रो. उदय नाथ साहू को एयर एशिया का टिकट कैंसिल करना था. इसके लिए उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और ठग के झांसे में आ गये.