इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना ,प्रेमी-प्रेमिका के बाल मुंडवाकर गांव में घुमाया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 8ता.बिहार।साहिबगंज के बरहेट थाना इलाके में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. ग्रामीणों ने जहां आपत्तिजनक स्थिति में प्रेम-प्रेमिका ने पकड़ लिया. पहले तो पंचायत ने दोनों पर 50 हजार का जुर्माना लगाया. पैसे ना देने पर दोनों के बाल मुंडवाकर और चप्पल-जूते की माला पहना कर गांव में घुमाया गया. वहीं, घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तुरंत एसडीपी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने कारवाई करते हुए प्रेमी युवक समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पुलिस ने प्रेमी समेत 9 को किया गिरफ्तार पहले मामले में कांड संख्या 112/23 के तहत युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में जोहन मालतो (32 वर्ष) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. और कांड संख्या 113/23 के तहत युवती के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में राम पहाड़िया, डुमरी भीमा पहाड़िया, गुंईया भीमा पहाड़िया, रामा भीमा पहाड़िया, बबिया पहाड़िया, गुंईया पहाड़िया, मरकुश पहाड़िया, कदरूम पहाड़िया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.