गोवध निवारण अधिनियम में वांछित एक अन्तर्राज्यीय गो तस्कर गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-707/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 307 IPC से सम्बन्धित शातिर अन्तर्राज्यीय गो तस्कर शमीम अंसारी पुत्र कमरुद्दीन अंसारी निवासी टोढ़ी भगवानपुर थाना भगवानपुर जिला कैमूर(भभूआ),बिहार उम्र करीब 20 वर्ष को इंटेलिजेन्स इनपुट पर एसओजी/ सर्विलांस टीम व थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा ईको प्वाइंट (राबर्ट्सगंज) पर घेर लिया गया, अभियुक्त ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया, पुलिस टीम द्वारा फिल्ड क्राप्ट का प्रयोग कर प्रतिरक्षात्मक कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के दौरान उक्त अभियुक्त को आज दिनांक 07.12.2023 को समय 06.40 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त शमीम अंसारी उपरोक्त के कब्जे से एक अदद 315 बोर देशी तमंचा, एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर में मु0अ0सं0-712/2023 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।