बीमारी से बचाव : जिले में अभियान चलाकर हुआ एंटी लार्वा छिड़काव ।

नगर निकायों ने गली मोहल्ले में कराई फॉगिंग ताकि न हो मच्छर जनित बीमारियों का खतरा ।

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सावधानी बरतें : डीएम ।

लखीमपुर खीरी(शिवम वर्मा)- आयुक्त डॉ रोशन जैकब और डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ सफाई अभियान चलाने के साथ ही मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए एंटीलार्वा दवाओं के छिड़काव के साथ ही फागिंग का कार्य भी कराया गया । लखीमपुर नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को नालियों की सफाई कूड़े का निस्तारण, कीटनाशक व एंटी लार्वा के छिड़काव की शुरुआत हुई। मोहल्ला नई बस्ती, बहादुर नगर और महाराज नगर समेत अन्य क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में एंटी लार्वा का छिड़काव हुआ। ईओ ने बताया कि एंटी लार्वा के छिड़काव के साथ ही नागरिकों को साफ सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया। आमजन को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतू उपाय भी बताए गए। बताते चले कि जिले के अन्य नगर निकाय यथा मोहम्मदी, पलिया, गोला, ओयल, खीरी टाउन, सिंगाही, भीरा, मैलानी, धौरहरा, बरबर, निघासन में भी संबंधित अधिशासी अधिकारियों ने स्वयं अपनी देखरेख में भ्रमणशील रहकर विभिन्न मोहल्ले में एंटी लार्वा के छिड़काव कराया। साथ ही नागरिकों को साफ सफाई के प्रति जागरूक भी किया। जिसकी जीओ टैग फोटोस के साथ प्रॉपर रिपोर्टिंग भी कर रहे। जिसका जिला स्तर पर सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण भी किया जा रहा है।

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सावधानी बरतें : डीएम

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों को लेकर सावधानी बरतने व स्वच्छता बनाए रखने की जरूरत है।प्रशासनिक स्तर पर एहतियातन सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं। स्वच्छता की मुहिम में नागरिक भी अपनी भागीदारी निभाते हुए एक जगह पर पानी को एकत्रित न होने दें व अपने आस पास साफ-सफाई रखें। नालियों की सफाई रखें। साप्ताहिक अन्तराल पर फ्रिज की ट्रे की सफाई करें। कचरेदानी को ढ़क कर रखें। कूलर की साप्ताहिक सफाई करें।पुराने टायरों में पानी न भरने दें। गमलों/क्यारियों की नियमित सफाई करें। मच्छरदानी का प्रयोग करें। मच्छर जनित पानी की टंकी ढक कर रखें ।

जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस आयुक्त ने कावंड यात्रा के मार्गों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *