भारत-नेपाल राष्ट्र के, जनपद लखीमपुर खीरी की सीमा पर ‘ऑपरेशन कवच’ योजना के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा गठित 16 कवच आउट पोस्टों (KOP) पर प्रभारी नियुक्त किये गए ।

लखीमपुर खीरी। उत्तर-प्रदेश शासन द्वारा भारत-नेपाल राष्ट्र सीमा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चलाए जा रहे कवच योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा भारत-नेपाल के, जनपद लखीमपुर खीरी की सीमा पर गठित 16 कवच आउट पोस्टों पर दिनांक 20.09.2023 को प्रभारियों की नियुक्ति की गई, जो भारत-नेपाल राष्ट्र की सीमा पर जनपद लखीमपुर खीरी की लगने वाले 120 कि0मी0 की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ-साथ बार्डर के ग्रामों के लोगों को उनकी सुरक्षा एवं शासन से संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगें, साथ ही साथ एस0एस0बी0, वन विभाग व राजस्व विभाग से बेहत्तर समन्वय स्थापित कर, पूर्व में निर्गत एस0ओ0पी0 के अनुसार कवच योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में गतिशीलता लाते हुए भारत-नेपाल बार्डर पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर हो रही अवैध तस्करी आदि पर प्रभावी अंकुश लगायेंगें।

कवच आउट पोस्ट का विवरण निम्नवत है–

थाना गौरीफण्टा अन्तर्गत-

1. कवच आउट पोस्ट गौरीफण्टा-प्रभारी उ0नि0 श्री प्रशांत श्रीवास्तव

2. कवच आउट पोस्ट सूड़ा-प्रभारी उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह यादव

3. कवच आउट पोस्ट कजरिया-प्रभारी मु0आ0 इशराक

4. कवच आउट पोस्ट बनकटी -प्रभारी मु0आ0 विनय कुमार

5. कवच आउट पोस्ट बनगंवा- प्रभारी मु0आ0 अजयवीर

थाना चन्दनचौकी क्षेत्रान्तर्गत-

6. कवच आउटपोस्ट चन्दनचौकी-प्रभारी उ0नि0 श्री आदित्य प्रताप सिंह

7. कवच आउट पोस्ट शास्रीपुरवा बेलापुरसुआ-प्रभारी मु0आ0 बृजेन्द्र सिंह

8. कवच आउट पोस्ट देवराही-प्रभारी मु0आ0 विकास कुमार शर्मा

थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्रान्तर्गत-

9. कवच आउट पोस्ट बसही-प्रभारी मु0आ0 पुष्पेन्द्र सिंह

10. कवच आउट पोस्ट रानीनगर मिलनबाजार-प्रभारी मु0आ0 रामतेज चौहान

11. कवच आउट पोस्ट घोला-प्रभारी मु0आ0 अखिलेश वर्मा

रमियाबेहड़ में हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम, बड़ी संख्या में जुटी महिलाएं ।

12. कवच आउट पोस्ट कमलापुरी-प्रभारी मु0आ0 बृजमोहन यादव

थाना तिकुनिया क्षेत्रान्तर्गत-

13. कवच आउट पोस्ट मरियाघाट-प्रभारी उ0नि0 श्री राहुल कुमार यादव

14. कवच आउट पोस्ट गुलरिया पत्थरसाह-प्रभारी मु0आ0 श्याम कुमार वर्मा

15. कवच आउट पोस्ट सुब्बाघाट-प्रभारी मु0आ0 अजय कुमार मिश्र

16. कवच आउट पोस्ट कालाकुण्डा-प्रभारी मु0आ0 योगेन्द्र पाल सिंह

कवच आउट पोस्ट पर नियुक्त कर्मियों का कार्य-

कवच आउट पोस्ट पर एक कवच रजिस्टर बनाया जायेगा, जिसमें भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से 10 कि0मी0 के अन्दर तक ग्रामों का नाम, दूरी, जनसंख्या, ग्राम सुरक्षा समितियों का विवरण, जनप्रतिनिधियों, प्रधान, कोटेदार, सरकारी कर्मी, पेन्सनर्स एवं पुलिस के सहयोगी व पुलिस के विरोधी व्यक्तियों, धार्मिक स्थलों/संस्थानों, आपराधिक/संदिग्ध/उपद्रवी तत्वों, संवेदनशील क्षेत्र/ग्रामों, गठित ग्राम सुरक्षा समिति के साथ समय-समय पर बैठक, नेपाली नागरिक/भारतीय नागरिक जो साहित्य, कला, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हो को प्रोत्साहित/सम्मानित कराना, कच्चे रास्ते (पगडण्डी) पर एस0एस0बी0 के साथ संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग रासायनिक उर्वरक, राशन, मवेशी, कपड़ा, हार्डवेयर, इलैक्ट्रॉनिक सामान आदि की तस्करी /टैक्स चोरी पर प्रभावी अंकुश एस0एस0बी0/ वन विभाग/ राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के नो-मैन्स लैण्ड एवं 05 कि0मी0 के अन्दर किये गये अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की कार्यवाही करना।

योजना-

गौरीफण्टा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बनकटी में कन्ट्रोल रूम/पुलिस चौकी स्थापना, , स्टेटिक सेट, हैण्ड सेट, टीवी, फैक्स मशीन एवं सीयूजी सिम, प्रत्येक 05 कि0मी0 में पेट्रोलिंग हेतु 02 पुलिस कर्मियों की तैनाती, मोटरसाइलकिले, वाइनकुलर, नाइटविजन डिवाइस, सीयूजी सिम, छोटे शस्त्र व एक-एक हैण्ड सेट, फैब्रिकेटेड हट, एन-सेल सिम व बेहतर संचार व्यवस्था हेतु सेटेलाइट फोन दिया जाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *