रोहतास जिले मे असामाजिक तत्वों पर 180 कैमरों से रखी जाएगी निगरानी, रामनवमी के दौरान शहर में हुई घटना के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया गया था

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 4ता.रोहतास: शहर की सुरक्षा को लेकर शहर के विभिन्न मोहल्लों व सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. लेकिन, रामनवमी के दौरान शहर में हुई घटना के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया गया था. एक माह से नगर निगम द्वारा क्षतिग्रस्त या बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को ठीक कराने का कार्य कराया जा रहा है. ताकि तीसरी आंख से शहर व शहरवासियों की सुरक्षा की जा सके. लेकिन, शहर की सुरक्षा में असामाजिक तत्व बाधक बन रहे हैं. इनके द्वारा कई जगह कैमरे को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. ताकि शहर की निगरनी नहीं हो सके.कुछ दिन पूर्व चौखंडी में जुलूस के दौरान बॉक्स व कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. वहीं दो दिन पूर्व असमाजिक तत्वों ने मोची टोला में सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिया गया. जिस कारण सीसीटीवी मरम्मती के कार्य में लगे कर्मी परेशान हैं. विदित हो कि शहर की सुरक्षा को लेकर पूरे शहर में 211 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. लेकिन, रामनवमी के बाद हुए हुई घटना में अधिकांश कैमरे खराब किए गए थे. वहीं दूसरी तरफ बिजली बिल भी जमा नहीं होने के कारण कैमरे बंद थे. अब जब नगर निगम कैमरे को ठीक कराने को लेकर प्रयास कर रही है तो, ऐसे में असमाजिक तत्वों द्वारा कैमरे को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. वर्तमान समय में 180 कैमरे को चालू किया गया है. वहीं बंद पड़े 31 कैमरे को भी ठीक कराने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. ये ऐसे कैमरे हैं, जो अग्निवीर परीक्षा के दौरान छात्रों द्वारा किए गए उपद्रव के दौरान क्षतिग्रस्त हुए थे. इन कैमरों की मरम्मती के साथ बदलने को लेकर भी कार्रवाई चल रही है. मरम्मती के कार्य में लगे एनजीओ एक्टिव मीडिया के कर्मी चंदन का कहना है कि जल्द से जल्द पूरे शहर की सभी 211 सीसीटीवी कैमरों को चालू किया जाएगा.उपद्रव के दौरान सीसीटीवी कैमरे रहता है निशाने पर शहर में होने वाली उपद्रव के दौरान असमाजिक तत्वों के निशाने पर सीसीटीवी कैमरा ही रहता है. सबसे पहले असामजिक तत्वों द्वारा सीसीटीवी कैमरा को ही क्षतिग्रस्त किया जाता है.

चमार महासंघ ने बडे ही श्रद्धापूर्वक मनाया सावित्रीबाई फूले जी की 194 वी जयंती

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *