हज यात्रियों के आवेदन आनलाइन करने एवं उनके प्रपत्रों को अपलोड कराये जाने की व्यवस्था
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सोनभद्र सुधांशु शेखर शर्मा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, 10 ए विधानसभा मार्ग, लखनऊ के पत्र संख्या-जी-11/3362/एस0एच0सी0 /2023, दिनांक-05.12.2023 के द्वारा हज यात्रा-2024 हेतु आनलाइन आवेदन दिनांक-04.12.2023 से आरम्भ होकर अन्तिम तिथि 20.12.2023 तक निर्धारित की गयी है, तथा आनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी आॅफ इन्डिया, मुम्बई की वेबसाइट http://haj commitee.gov.in पर व मोबाइल एप्प हज सुविधा पर भरा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि गत वर्ष जिलों में हज आवेदन से सम्बन्धित कार्यों को जिला स्तर पर ही सम्पादित कराये जाने हेतु शासन द्वारा अनुदानित मदरसों पर हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर खोले गये थे। जहाँ पर इच्छुक हज यात्रियों के आवेदन आनलाइन करने एवं उनके प्रपत्रों को अपलोड कराये जाने की व्यवस्था की गयी थी। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हज-ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर जिला स्तर पर खोले जाने के निर्देशों के क्रम में निम्न विवरण के अनुसार तहसील स्तर पर ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर निर्धारित करते हुए नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि तहसील राबर्ट्सगंज एवं घोरावल के मदरसा दारूल उलूम गरीब नवाज (जामा मस्जिद), राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के लिए जनाब मुस्ताक खाँ सदर, अंजुमन इस्लामियाँ कमेटी, रावटर््सगंज, सोनभद्र, मो0 नं0-9336988918 को नोडल नामित किया गया है, इसी प्रकार से ओबरा तहसील के इस्लामियाँ इण्टर कालेज, ओबरा के लिए जनाब हाजी शमीम अहमद (9198939306) सचिव, इंतेजामियाँ कमेटी, प्रबन्धक, इस्लामियाँ इण्टर कालेज, ओबरा के लिए मुहम्मद फरहत खाँ (7987046359, 9450311765) प्रवक्ता, इस्लामियाँ इण्टर कालेज, ओबरा के लिए नामित किया गया है, दुद्धी तहसील के अनुदानित मदरसा दारूल उलूम कादरिया नूरियां, बघाड़ू, दुद्धी के लिए जनाब महमूद आलम, प्रधानाचार्य, मदरसा दारूल उलूम कादरिया नूरियां, बघाड़ू, दुद्धी, सोनभद्र को नोडल नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि आपको उपरोक्तानुसार नोडल अधिकारी नामित किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है कि अपने मदरसे में हज ई-सुविधा केन्द्र/फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित करते हुए जनपद के इच्छुक हज यात्रियों के आनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करने हेतु प्रचार-प्रसार कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करें तथा प्रत्येक दिवस की प्रगति रिपोर्ट जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के ई0मेल आई0डी0- dmwoso-up@nic.in पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।