पत्रकारों पर हमले चिंता की बात : सरकार उठाये कारगर कदम : डीके गुप्ता

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 6ता.बिहार पटना। मीडिया हाउस प्रेस क्लब के बिहार प्रदेश सचिव डीके गुप्ता ने कहा यह गंभीर चिंता की बात है कि पिछले दिनों में मीडिया पर हमलों की संख्या बढ़ रही है। चैनलों में चलने वाली बहस में अपने अनुकूल रूख न होने के कारण पिछले दिनों कुछ तत्वों द्वारा खुले तौर पर दी गई धमकी की बात हो या फिर विगत दिवस मीडिया पर किसी प्रकार भी हमला सभी लोकतान्त्रिक और लोकतंत्र हितैषी शक्तियों द्वारा निंदनीय है। और सरकार से ऐसे हमलों के दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग करते हैं। मीडिया हाउस प्रेस क्लब का मानना है कि शब्द और भाषा पत्रकार की कसौटी और अलंकार होता है उससे मर्यादा का भी पूरा ध्यान रखने की अपेक्षा रखी जाती है। लेकिन किसी व्यक्ति, व्यक्तियों के समूह और राजनीतिक कार्यकर्ताओं या उनके समर्थकों द्वारा किसी पत्रकार या पत्रकारिता संस्थान पर हमला किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं हो सकता है। इसलिए हम इस हमले की घोर निंदा करते हैं। मीडिया हाउस प्रेस क्लब के बिहार प्रदेश सचिव डीके गुप्ता ने कहा दिन – प्रतिदिन पत्रकारों के साथ कुछ न कुछ अनहोनी सुनने को मिल ही जाती है , कहीं किसी पत्रकार को गोली मार दी जाती है तो कहीं हत्या कर दिया जाता है । कहने को तो लोकतंत्र में चौथा स्तम्भ का दर्जा दिया गया है लेकिन इन पर आए दिन हो रही घटनाओं का जिम्मेदार कौन है ? भयमुक्त वातावरण तभी गंभीर होगा जब इस पर सरकार चिंतन करेगी ।पत्रकारों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए हिंसा और धमकी का सामना करना पड़ रहा है । वे जिन खतरों का सामना कर रहे हैं उनमें हत्या, अपहरण , बंधक बनाना, ऑफ़लाइन और ऑनलाइन उत्पीड़न, डराना , जबरन गायब करना, मनमाना हिरासत और यातना शामिल हैं। आखिर कब तक पत्रकारों को इस प्रकार से डर के रहना होगा ।