औसी थाना पुलिस ने मारुती कर मे भरे 750 बोतल देशी शराब के साथ किया दो तस्कर गिरफ्तार।
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी मधुबनी :- बिस्फी प्रखंड मे औसी थाना पुलिस को शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान में एक मारुति कार से 225 लीटर नेपाली देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली. शराब तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब माफिया में हरकमफ मचा हुआ है। औसी थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि एनएच 527बी थाना के सामने गुप्ता सूचना के आधार पर एक मारुति स्विफ्ट चार पहिया वाहन से बोरी भर के ले जा रहे हैं 750 बोतल सूफी देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के किलाघाट निवासी शिवा कुमार पासवान एवं आजम के रूप मे हुई। उन्होंने बताया कि बरामद शराब के साथ कर को जप्त कर पकड़े गए फोनो शराब तस्कर के विरुद्ध मद्धनिषेध अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।