बेतिया में युवा मतदाताओं के लिए आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

जिला पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार ने दिया प्रेरणादायक संदेश

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी बेतिया मोहन सिंह।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिला मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) के तहत आज खेल भवन, बेतिया में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विशेष रूप से युवा मतदाता, प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं (First Time Voters) को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था।

जिला पदाधिकारी का प्रेरणास्पद संबोधन :-

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित युवाओं को लोकतंत्र की गरिमा, मताधिकार के महत्व और जिम्मेदार नागरिक बनने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने कहा,

> “स्वस्थ लोकतंत्र की नींव जागरूक नागरिकों पर ही टिकी होती है, और युवा पीढ़ी इसकी सबसे मजबूत कड़ी है।”

जागरूकता के लिए रचनात्मक गतिविधियाँ:-

कार्यक्रम को प्रभावी और सहभागी बनाने हेतु अनेक रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया:

🔸 हस्ताक्षर अभियान:
अधिकारियों एवं प्रतिभागियों ने लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए प्रेरक संदेशों के साथ हस्ताक्षर किए।

🔸 मतदाता सेल्फी अभियान:
युवाओं और पदाधिकारियों ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा कर मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।

🔸 मतदाता संकल्प:
अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, श्रीमती बेबी कुमारी ने सभी युवाओं को लोकतांत्रिक भागीदारी हेतु संकल्प दिलाया।

खेलों के माध्यम से लोकतंत्र का संदेश

कार्यक्रम को और रोचक बनाने हेतु फेंसिंग व कबड्डी जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं ने लोकतांत्रिक मूल्यों को खेल भावना से जोड़ने का सफल प्रयास किया।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, एडीएम कुमार रविंद्र, जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पड़ित, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला स्वीप टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई और आयोजन को सफल बनाया।

गंडक नहर का होगा पक्कीकरण, गाद की होगी सफाई

युवा वक्ताओं की भागीदारी

युवा मतदाताओं को प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद ठाकुर, नगर निगम ब्रांड एंबेसडर आदित्य मधुकर तथा दो युवा प्रथम मतदाता लक्ष्मी ठाकुर एवं अजरा तबस्सुम ने उत्साहवर्धक संबोधन के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोषांग की सदस्या मेरी आडलीन ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *