बैरगनिया हॉस्पिटल चौक का नाम अब बंसी चाचा चौक

मीडिया हाउस 17ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हॉस्पिटल चौक पर मंगलवार की शाम बैरगनिया के दर्जनों बुद्धिजीवियों ने कैंडल मार्च निकालकर बंसी चाचा अमर रहे,जब तक सूरज चांद रहेगा बंसी चाचा का नाम रहेगा, हॉस्पिटल चौक नाम क्या रहेगा? बंसी चाचा नाम रहेगा के नारे लगाते हुए वही पर सर्वसम्मति से उक्त चौक का नामकरण वंशी चाचा चौक कर दिया गया। कैडल मार्च मे शहीद वंशी चाचा के पुत्र भोला साह, पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी देवेंद्र साह, भाजपा नेता रामाशीष राय, सांसद प्रतिनिधि संजय प्रसाद , भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपलाल बघेला जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो बसीर अंसारी, ब्रजमोहन कुमार, कानू कल्याण महासभा के नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार, बैजू लाल साह, राम बेचन साह, राजवंशी साह, दिलीप कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता , विनोद कुमार गुप्ता, कौशल किशोर प्रसाद, रामबाबू शाह ,जितेंद्र शाह, सुरेंद्र शाह, धनेश्वर शाह, जगत नारायण शाह, मदन कुमार, प्रो राजकुमार सिंह, सर्वजीत कुमार पूर्वे, राजकुमार शाह, शंकर शाह, सुशील साह, महामंत्री रविंद्र कुमार गुप्ता, अभय कुमार , बैजनाथ साह, सुशील कुमार , शंभू साह सहित बैरगनिया के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।