बैरगनिया का चर्चित महावीरी झंडोत्सव मंगलवार को शांति,सौहार्दपूर्ण व हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गयी

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी28ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। बैरगनिया का चर्चित महावीरी झंडोत्सव मंगलवार को शांति,सौहार्दपूर्ण व हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गयी है। हालांकि इस वर्ष थोड़ी कम देखी गयी। महावीरी झंडा मेला में नंदवारा , डूमरवाना गोट, डूमरवाना कुली टोला, शिवनगर पाठक टोला का झंडा आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा और सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु नर-नारी इस झंडा के सामने खड़े होकर सेल्फी लेते नजर आए। शहरी क्षेत्र के अन्य अखाड़ों के झंडा भी देखने लायक था। मेला में खाने-पीने,सौंदर्य प्रसाधन,जलेबी,मुढ़ी-कचरी,पान, आइसक्रीम, चाउमीन सहित सैकड़ों प्रकार की दुकान सजी देखी गयी है। मेला में विभिन्न अखाड़ों से पहुँचे जुलूस में शामिल लोग,खिलाड़ी सहित चंपारण,नेपाल से पहुँचे खिलाड़ियों ने परम्परागत अस्त्र,शस्त्रों,गदा के साथ कला,कौशल का प्रदर्शन किया। हालांकि कुछ शराबी के कारण कुछेक नोक-झोंक की घटना हुई लेकिन कहीं से भी कोई बड़ी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।मेले में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ देखी गयी है,पिपही बाजा को बजा- बजाकर शोर से किसी की भी आवाज सुनना दुश्वार बना रहा। एसडीओ सदर संजीव कुमार,कुमार, सदर डीएसपी रामकृष्णा, दीपक कुमार कैम्प कर रहे थे। वही जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी सहित दर्जनों दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल,केंद्रीय रिजर्व पुलिस की बटालियन चप्पे-चप्पे पर तैनात थे। बैरगनिया बीडीओ सुनील कुमार गौड़, सीओ रंजीत कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, पीएसआई राहुल कुमार , पंचमणि कुमार, दिनेश कुमार भी पूरी तरह मेला को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को मशगूल दिखे। इधर रेल क्षेत्र में मेला होने के कारण जीआरपी,आरपीएफ के पदाधिकारी,जवान तैनात रहे वही रेल प्रशासन ट्रेन आने जाने के समय एलाउंस कर रेल ट्रैक से लोगों को दूर रहने की नसीहत देते रहे। बहरहाल मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है। प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच झंडा हर्सोल्लास के साथ संपन्न हो गया है।

दस सितंबर तक एनएसपी लॉगिन के माध्यम से अपना विकल्प का चयन कर सकते हैं आवेदक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *