बेतिया पुलिस अधीक्षक ने किया लंबित कांडों की समीक्षा, दिए कई आवश्यक निर्देश
मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया मोहन सिंह।02 नवंबर को डॉ० शौर्य सुमन (भा०पु०से०), पुलिस अधीक्षक,पश्चिम चम्पारण, बेतिया के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में बेतिया जिला अंतर्गत लंबित कांड के सम्बन्ध में समीक्षात्मक बैठक की गई। इस अवसर पर सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , वरीय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम ) एवं सभी अंचल पुलिस निरीक्षक /पु० नि० – सह- थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , वरीय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम ) एवं सभी अंचल पुलिस निरीक्षक /पु० नि० – सह- थानाध्यक्ष को लंबित कांडो में विशेष अभियान चला कर निष्पादन ,माननीय न्यायालय में त्रुटि रहित आरोप पत्र समर्पित करने हेतु एवं कांडों के पर्यवेक्षण में पूर्व की अपेक्षा और तेजी लाने के लिए तथा अन्य कांड के अनुसंधान से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण में अपने सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है