प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिरों में हुआ भजन कीर्तन

कृपा शंकर पांडेय ओबरा/सोनभद्र-अयोध्यानगरी में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर के समस्त मंदिरों में सोमवार को भव्य पूजन अर्चन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। जगह-जगह मंदिरों पर श्री राम चरितमानस पाठ, सुंदरकांड पाठ के साथ भक्ति गीतों के भजन श्रद्धालुओं द्वारा गाए गए। वही नगर के श्री राम मंदिर, हनुमान मंदिर, संकट मोचन मंदिर सेक्टर दो, करुणेश्वर महादेव मंदिर, शारदा मंदिर, शीतला माता मंदिर सहित नगर के समस्त छोटे व बड़े मंदिरों को श्रद्धालुओं द्वारा सजाया गया था। मंदिरों में चल रहे भक्ति भजनों के साथ लगातार प्रभु श्री राम के हो रहे जयकारे से पूरा नगर भक्ति के सागर में डूबा हुआ था। प्रातः काल से मंदिरों में चल रहे पूजन अर्चन के दौरान अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संपन्न होते ही चारों तरफ श्री राम के जयकारे की ध्वनि से संपूर्ण नगर गूंज उठा। श्रद्धालु पूरी श्रद्धा से मंदिरों में भगवान श्री राम का पूजन अर्चन करते दिखाई दे रहे थे। संकट मोचन मंदिर सेक्टर दो में भारी संख्या में पहुंची महिला श्रद्धालुओं द्वारा लगभग चार घंटे तक एक से बढ़कर एक प्रभु श्री राम के भजनों को सुना कर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर माता जी,नैना उपाध्याय, उमा सिंह, गीता, उषा राय, छाया राय, सहवालिनी राय, मुन्नी देवी,आरती,ममता, प्रधान पुजारी स्वामी शरण मिश्रा,सभासद राकेश पासवान,पंकज गौतम, पंडित रत्नेश चौबे,सुनील कुमार,अजय कुमार, गिरजा शंकर सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

भ्रष्टाचार का बोलबाला.! भाकपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोज़गारी, खनन में नियम के विरुद्ध चल रहे मशीनीकरण आदि मुद्दों पर दिया धरना 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *