सोनभद्र पुलिस का बड़ा एक्शन-साइबर ठगी के 10 लाख रुपये कराए गए वापस,अभियुक्त गिरफ्तार

Media House सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में, साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। आवेदक ज्ञान प्रकाश पुत्र स्व. बृजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम देवरी, पोस्ट किरबिल, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र द्वारा सूचना दी गई कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क कर वीजेटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर दो बार में कुल ₹10 लाख की ठगी कर ली थी। इस सूचना के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0–11/2025 धारा 318(4) BNS व 66(D) IT Act पंजीकृत किया गया था।

साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम द्वारा सतत तकनीकी निगरानी, डिजिटल ट्रेसिंग एवं प्रभावी जांच के माध्यम से अभियुक्त रवि मोहन सिंह राठौरा पुत्र मोहन सिंह राठौरा (उम्र 39 वर्ष), निवासी 3D-34 विज्ञान नगर, कोटा (राजस्थान), हाल पता– राजविला लेफ्ट घुसारी कॉलोनी, कोथरूड, पुणे (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एडमिशन से संबंधित विभिन्न दस्तावेज, बैंक पासबुक, चेकबुक, तथा फर्जी एडमिशन फार्म आदि बरामद किए गए हैं।साइबर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से फ्रॉड की कुल धनराशि ₹10,00,000/- आज दिनांक 18.10.2025 को वादी के बैंक खाते में वापस कराई गई है, जिसकी पुष्टि स्वयं वादी द्वारा की गई है।

बरामदगी का विवरण :
1. ₹10,00,000/- (फ्रॉड की धनराशि)
2. अकाउंट नं. 157378820013 – चेक सीरीज 173178 से 173200 तक (कुल 23 अदद)
3. सारस्वत बैंक पासबुक – अकाउंट नं. 510000000240651 (01 अदद)
4. बैंक ऑफ महाराष्ट्र पासबुक – अकाउंट नं. 60511694252 (01 अदद)
5. एडमिशन फार्म COEP Technological University – 05 अदद
6. Institute Level Quota Application Form 2025–26 – 02 सेट (08 प्रति वर्क)
7. ACAP (Spot) Round Application Form 2025–26 – 02 सेट (07 प्रति वर्क)

अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) द्वारा थाना म्योरपुर का किया गया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने साइबर क्राइम टीम के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए कहा कि- “जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा नागरिकों की ऑनलाइन ठगी से रक्षा एवं फ्रॉड की धनराशि की रिकवरी हेतु विशेष अभियान निरंतर संचालित है। जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी, कॉल, लिंक या फर्जी ऑफर से सतर्क रहें एवं तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *