अभाविप की तहसील समिति एवं नगर कार्यकारिणी का किया गया गठन।

Media House सोनभद्र-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन इकाई गठन समारोह का आयोजन नगर पालिका परिषद के सभागार में किया गया यह कार्यक्रम कुल 2 सत्रों में चला जिसमें प्रथम सत्र में उद्घाटन, भाषण, व द्वितीय सत्र में निर्वाचन एवं नवीन इकाई गठन किया गया।जिसमें सत्र 2024 – 25 की इकाई को भंग करते हुए सत्र 2025- 26 की नई कार्यकारिणी की घोषणा जिला प्रमुख डॉ. पी. के वर्मा द्वारा किया गया जिसमें रॉबर्ट्सगंज तहसील प्रमुख डॉ. प्रशांत पांडे, व संयोजक प्रिंस सिंह, घोरावल तहसील प्रमुख डॉ. मनोज सिंह, संयोजक योगेश श्रीवास्तव, ओबरा तहसील प्रमुख राजाराम मिश्रा व संयोजक राजबली साहनी को घोषित किया गया व राबर्ट्सगंज नगर के नगर अध्यक्ष के रूप में डॉ. नीरज शर्मा व नगर मंत्री धर्मेश पांडेय को मनोनीत किया गया व नगर कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष समयनाथ देव, अनूप पटेल व सहमंत्री के रूप में राज सिंह, रुद्र प्रताप, उत्कर्ष, श्रेयांश, हर्ष चौबे, प्रियांशु, दुर्गेश, सिद्धार्थ, सतीश व अन्य को भी कार्यकारिणी में स्थान दिया गया सभी को कार्यक्षेत्र में पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य करने के साथ शुभकामना दिया गया, कार्यकर्ताओं के मनोनयन से सभी ने हर्ष जताया है। कार्यक्रम का संचालन प्रांत कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी ने किया। इस दौरान जिला संयोजक ललितेश, मुख्य वक्ता अमित देव पांडे, विभाग संगठन मंत्री विवेक, प्रांत संयोजक मनमोहन निषाद, विभाग संयोजक सौरभ सिंह,विश्वजीत,मृगांक दुबे,राहुल जालान, आशुतोष मोदनवाल,अभय प्रताप,सौरभ चौबे, शशांक मिश्रा, श्याम पाठक, नितेश पांडे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।

वृक्षारोपण अभियान-सभी विभागाध्यक्ष निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कराये वृक्षारोपण-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *