बिहार पटना मीडिया हाऊस 1ता.संवाददाता।* बिहार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटील से मिलकर बिहार में आने वाले बाढ़ के खतरे के समुचित निदान हेतु मांग पत्र सौंपा। ताकि जानमाल के नुकसान पर पूर्ण विराम लगे।
केंद्रीय मंत्री से नेपाल से दूर भारत सीमा अंतर्गत कोशी नदी पर एक नए बांध (बराज) के निर्माण की बात रखी, उन्होंने तत्काल कार्यवाही की सहमति दी।