शिवहर में हुआ फोटोग्राफर एसोसिएशन का गठन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 31ता.शिवहर। में हुआ फोटोग्राफर एसोसिएशन का गठन।बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के तिरहुत प्रमंडल के प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में शिवहर में शिवहर फोटो वीडियो एसोसिएशन(SPVA)का हुआ गठन। बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के तिरहुत प्रमंडल प्रभारी संजय कुमार के साथ मौजूद थे सीतामढ़ी फोटोग्राफर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य कमलजीत एवं चंदन कुमार जी उपस्थित रहें। जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी चयनित हुए। *संजय कुमार संयोजक*
*पवन साह अध्यक्ष*
*छोटू गुप्ता उपाध्यक्ष*
*रितेश कुमार सचिव*
*उमेश कुमार कोषाध्यक्ष*
*राजू रंजन मीडिया प्रभारी*
कार्यकारिणी सदस्य ?
राजाबाबू, राजेश कुमार, चित्तरंजन, मंजय, निलेश, बिट्टू, एवं अमर। एशोसिएसन गठन, पदाधिकारियों का चुनाव इत्यादि बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के तिरहुत प्रमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष सीतामढ़ी फोटोग्राफर एसोसिएशन संजय कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुई।