नगर पंचायत सभागार में गांधीजी व शास्त्रीजी की मनाई गई जयंती

Media House कृपा शंकर पांडेय चोपन- नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। उपस्थित लोगों ने दोनों विभूतियों के योगदान एवं जीवन दर्शन पर चर्चा की और उनके द्वारा बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि गांधीजी ने सत्य और अहिंसा से अंग्रेजों को देश से खदेड़ दिया। उनके पदचिन्हों पर चलकर देश तरक्की कर सकता है। उन्होंने गांधीजी की स्वच्छता के मंत्र को आत्मसात करने की अपील की।आगे कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे। उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूती दी। अधिशाषी अधिकारी देवहूति पांडेय ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं, महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे। यदि हम यह कहें कि आज के भारत के निर्माण में गांधी जी का सर्वाधिक योगदान था तो कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्होंने सभी धर्मो के लोगों को एक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इस मौके पर राजन जायसवाल, अधिवक्ता अमित सिंह, राधारमण पांडेय,सभासद दिव्य विकास सिंह, नरेश यादव, सलीम कुरैशी, सुशील साहनी, राकेश बिंद, विनीत जाटव, सोनू मोदनवाल, लिपिक अंकित पांडेय, अनीस अहमद, पंकज चौधरी, संदीप दोहरे, दीपक कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

अल्ट्राटेक में ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन, 64 लोगों ने किया रक्तदान.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *