भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान की जीत पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई बैठक मे बतौर मुख्यअतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका चेयरमैन रुबी प्रसाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत उपस्थित रहे बैठक का शुभारंम्भ पं.दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व संचालन जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक राष्ट्रव्यापी आउटरीच पहल है जिसका उद्देश्य नागरिकों को केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में सूचित करना और उन्हें सशक्त बनाना है। यात्रा का लक्ष्य जागरूकता बढ़ाना और कल्याणकारी योजनाओं के लाभों के वितरण को सुविधाजनक बनाना है। यह हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान का एक हिस्सा है, जो कमजोर आबादी तक पहुंचने, सूचना का प्रसार करने, नागरिकों से सीखने और संभावित लाभार्थियों के नामांकन पर ध्यान केंद्रित करता है। कई सरकारी योजनाएं इस पहल का अभिन्न अंग हैं, जिनमें आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, जन धन योजना स्वामित्व जैसी कई योजनाएं शामिल हैं। इस कार्यक्रम के निमित्त जिले मे 6 प्रचार वाहन चल रहे है जिसमें हम सभी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधिगण व पार्टी के वरिष्ठ नेता, मोर्चा के सभी पदाधिकारी योजनानुसार प्रचार वाहन के साथ सभी विधानसभाओं में उपस्थित रहेंगे जिस मण्डल में प्रचार वाहन रथ जायेगा वहां पर पहले से ही 15 सदस्यीय मण्डल टोली स्थानीय स्थल पर उपस्थित रहेगी प्रचार वाहन के मण्डल संयोजकों को रथ के साथ रहना है, प्रत्येक ग्रामसभा मे कार्यक्रम स्थल पर एक दिन पूर्व स्वच्छता अभियान ग्रामीणों के साथ मिलकर चलायेंगे ग्रामसभा मे प्रधान सहित ग्रामवासियों को आमंत्रित करना है, रथ के पहुंचने पर ग्रामवासियों के साथ भव्य स्वागत करना है। यह कार्यक्रम लगातार 30 दिन तक चलेगा। आये हुए सभी अतिथियों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक के अंतिम मे भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविन्द यादव जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया। बैठक मे मुख्यरुप से जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, जीत सिंह खरवार, जिला मंत्री विनोद पटेल, शंम्भू नारायण सिंह, कन्हैया लाल जायसवाल, विशाल पाण्डेय, पुष्पा सिंह, गुडिया त्रिपाठी, विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी, बृजेश श्रीवास्तव सभी मण्डल अध्यक्ष, विकसित भारत संकल्प यात्रा के मण्डल संयोजक, जिला पदाधिकारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष व महामंत्री सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।