बिहार में बनेगी भाजपा की सरकार, विपक्षी पार्टियों का गया में होगा पिंडदान- सम्राट चौधरी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 12ता.बिहार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मंगलवार को गया पहुंचे. सम्राट चौधरी ने अपने अभिभाषण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सोने की चिड़िया थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को नंबर वन बनाने के लिए मेक इन इंडिया का स्लोगन दिया है, लेकिन गठबंधन की सरकार ब्रेकिंग इंडिया का स्लोगन दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी भारत को एक बार फिर से सोने का शेर बनाएंगे. शराबबंदी के मसले में उन्होंने कहा कि शराबबंदी बिहार में कर दिया गया है. यह गलत है घर-घर में शराब बिक रही है, होम डिलीवरी भी हो रही है. उन्होंने बताया कि शराब बंदी के पहले 987 शराब की दुकान थी. 2023 में जब शराबबंदी की घोषणा की गई तो उस समय शराब की 11000 दुकान थी. यानी नीतीश कुमार ने 11 गुना बिहारी को शराबी बनाया.2024 में बिहार में बनेगी भाजपा की सरकारइसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिहार में बहुत लोगों को कंधा दिया और कुर्सी पर बैठाया. अब भाजपा किसी को कंधा नहीं देगा. अब भाजपा स्वयं अपना मुख्यमंत्री बनाएगी और बिहार का चौमुखी विकास होगा. उन्होंने दावा किया कि 40 में 40 सीटों पर भाजपा अकेली चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. इस बार भाजपा की सरकार बनेगी. इसके साथ ही कहा कि भारत को दुनिया का श्रेष्ठ देश बनाना है.

जहानाबाद में 18 वर्षीय स्कूली छात्रा का शव उसके ही कमरे में फांसी के फंटे से लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *