भाजपा विधायिका रश्मि वर्मा ने दिखायी दरियादिली, काफिला रोक कर सड़क दुर्घटना में घायल को भिजवाया अस्पताल

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.नरकटियागंज। नरकटियागंज सहोदर मुख्य मार्ग के कामता कॉलोनी के पास एक गन्ना लदे पलटे ट्रैक्टर ट्रेलर एक बाइक पर सवार दो युवकों ने ठोकर मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों की पहचान अमूलवा गांव निवासी रंजीत कुमार एवं प्रदीप कुमार के रूप में की गई है घटना के संबंध में बताया जाता है कि सहोदरा की ओर से गन्ना लेकर एक ट्रैक्टर ट्राली नरकटियागंज जा रहा था वहीं इस मुख्य मार्ग से जा रही नरकटियागंज विधायिका रश्मि वर्मा नरकटियागंज भाजपा विधायक का रश्मि वर्मा ने एक बार फिर दरियादिली दिखायी है. अपने क्षेत्र से छठ घाट का निरीक्षण कर विधायिका रश्मि वर्मा नरकटियागंज सहोदरा मुख्य मार्ग होते हुए फार्म हाउस की ओर जा रही थी तभी सड़क पर पड़े एक बाइक सवार और गने से लदा हुआ ट्रैक्टर से हुआ जोरदार भिड़ंत सड़क पर पड़े दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को देख उसे उठाकर कर तुरंत तुरंत सवारी को मंगवाया अस्पताल भिजवाया. साथ ही सदर एसडीओ को को घायल की जानकारी दी.विधायिका रश्मि वर्मा ने मानवता की मिसाल पेश कीःजानकारी के अनुसार भाजपा नरकटियागंज विधायिका अपने क्षेत्र से छठ घाट का निरीक्षण कर अपने फार्म हाउस की ओर जा रही थी काफिला को रोककर खुद से घायल की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है.लौटने के दौरान उन्होंने देखा कि सड़क दुर्घटना में बाईक सवार दो युवक घायल सड़क पर पड़ा हुआ है. विधायिका ने सड़क पर घायल को तड़पता देखकर अपना काफिला रुकवाया और वाहन से नीचे उतर कर घायल की मदद की

विधायिका पहले से भी सड़क दुर्घटना में घायलों की कर चुके हैं मददःइधर, मौके पर मौजूद लोगों ने विधायिका रश्मि वर्मा की तारीफ की.

भाजपा सदस्यता अभियान कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष जयप्रकाश निराला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *