एपेक्स अस्पताल में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन,लोगो ने बढ-चढकर किया सहयोग

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 21ता०बोकारो। बोकारो स्थित काॅऑपरेटिव कालोनी स्थित एपेक्स अस्पताल एवं देवांश अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में लोगो ने बढ-चढकर रक्तदान दिया। डाक्टर रवि शेखर ने कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य जीवनदान के लिए किया जा रहा है। तथा लोग जागरूक हो सके और रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाई जा सके। रक्तदान से बडा कोई दान नही होता है हर घंटे खुन की कमी से कई लोगो की मौत हो जाती है। अपेक्स अस्पताल के प्रबंधक अमित कुमार ने कहा की साल में अस्पताल के द्वारा तीन बार इस तरह का कार्यकम्र का आयोजन किया जाता रहा है। और लोग बढ-चढकर रक्तदान भी करते है। आज हमारे देश में बहुत बडी समस्या रक्त की कमी का है और इस कमी को पूरा करने के लिए सभी को आगे आना होगा रक्तदान करने से एक दान एक जीवन बचता है वही देने वाले का भी नया रक्त का संचार होता है जिससे हर ब्यक्ति को स्वस्थ रहने का भी एक मूल मंत्र है। अस्पताल के पीआरओ दीपक वर्मा ने इस रक्तदान शिविर कार्यकम्र का सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया। मौके पर डाॅ यू मोहंती ने कहा की हर व्यक्ति के शरीर में 12 यूनिट खून होता है जिसमें से 8 यूनिट ही शरीर के लिए जरूरी होता है 4 युनिट जो बेकार होता है वह एक जगह जमा रहता है हर व्यक्ति को चाहिए की 1 यूनिट रक्त दान करें जिससे शरीर स्वस्थ रहे और एक जगह खून जमा ना हो। रक्तदान शिविर में संजय शर्मा, डाक्टर सीमा,राजेश कुमार, सुषमा कुमारी,के के सिंह,उषा कुमारी,अवधेश सिंह यादव,सुनील कांत,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

भ्रष्टाचार इंडिया छोड़ो परिवार वाद इंडिया छोड़ो तुष्टिकरण इंडिया छोड़ो की तख्ती लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *