पेयजल आपूर्ति योजना फेज-2 को लेकर नव नियुक्त अपर नगर आयुक्त से मिला बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 29ता०बोकारो। बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में नव नियुक्त अपर नगर आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया से शनिवार को उनके कार्यालय में मिला । प्रदीप सिंह ने कहा की पेयजल आपूर्ति योजना फेज-2 का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करवाया जाए जिससे चास की जनता को आगामी गर्मियों में पेयजल उपलब्ध हो सके। संरक्षक संजय बैद ने अपर नगर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा कि पूरे बायपास रोड में दोनों तरफ पेवर ब्लॉक हटा देने के कारण ग्राहकों को एवं व्यवसाईयों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसका बेहद प्रतिकूल असर चास के व्यापार पर पड़ रहा है । बैद ने निगम क्षेत्र में पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर उसे विकसित करने की भी मांग रखी । पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी ने ट्रांसपोर्ट नगर तथा आधुनिक बस अड्डे का निर्माण करने की मांग रखते हुए शहर में रिंग बस सेवा के परिचालन का भी सुझाव दिया। सचिव मुकेश अग्रवाल ने एक ज्ञापन इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त को सौंपा,जिसमें निगम क्षेत्र में लगी लाइटों का अनुरक्षण, मुख्य मार्ग पर लगी लोहे के ग्रिल का अनुरक्षण, टूटी हुई मुख्य सड़कों की मरम्मत, निगम क्षेत्र में लगातार हो रहे अतिक्रमण को रोकने सहित 13 सुत्री मांगे एवं सुझाव दिए गए हैं। अपर नगर आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया ने चेंबर द्वारा उठाई गई समस्याओं के निदान हेतु सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। श्री भुवानिया ने निगम एवं चैंबर की विचारों के आदान-प्रदान हेतु नियमित बैठकों पर भी बल दिया। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रदीप सिंह, संजय वेद, मनोज चौधरी, मुकेश अग्रवाल, नरेंद्र सिंह ,शैलेंद्र जायसवाल, राजेश पोद्दार, रवि शंकर प्रसाद, जगमोहन सिंह जग्गी आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे