वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विद्यालयों की निरिक्षण से संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया गया ब्रीफिंग

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 12ता.मोतिहारी l जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विद्यालयों की सघन निरीक्षण से संबंधित जिला ,अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया । जिले भर में 3150 प्राइमरी/ माध्यमिक विद्यालय एवं 434 हाई स्कूल का संबंधित पदाधिकारी द्वारा सघन निरीक्षण किया जाना है, इसी क्रम में प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है ।विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या, अनाधिकृत अवकाश में रहने वाले शिक्षकों का नाम, विद्यालय में नामांकित कुल छात्र-छात्राओं की संख्या, विद्यालय में उपस्थित कुल छात्र – छात्राओं की संख्या, विद्यालय में मध्यान भोजन की व्यवस्था/ पेयजल की सुविधा /शौचालय की सुविधा/ प्रयोगशाला एवं लाइब्रेरी का उपयोग /शनिवार को फूल डे विद्यालय का संचालन एवं भोजन अवकाश के बाद अभिभावक शिक्षक बैठक तथा बाल संवाद आयोजित कार्यक्रम क्या विद्यालय द्वारा मानक टाइम टेबल का पालन किया जा रहा है l क्या कक्षा संचालन की पूर्व तैयारी करके आए हैं/ क्या विद्यालय में बच्चों का मूल्यांकन हुआ है l क्या विद्यालय में सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन एवं इन्सिनरेटर उपलब्ध है, मिशन दक्ष की कक्षाएं संचालित है या नहीं l पिछले कार्य दिवस को कुल 6 अध्यापन कक्षाएं मिशन दक्ष सहित नहीं लेने वाले शिक्षकों का विवरण/ बेन्च डेस्क की उपलब्धता आदि विद्यालय निरीक्षण प्रपत्र में भरकर संबंधित पदाधिकारी को जिला शिक्षा कार्यालय में भेजा जाना है । इस अवसर पर श्रम अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सामान्य शाखा पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण ,आईसीडीएस, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे ।

पश्चिम चंपारण जिले में एक व्यक्ति ने दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी की उसकी मां के सामने हत्या कर दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *