आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशियों को तीन बार समाचार-पत्र/चैनल के माध्यम से आपराधिक इतिहास का कराना होगा प्रकाशन-जिला निर्वाचन अधिकारी
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी सोनभद्र-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024/उप निर्वाचन विधान सभा दुद्धी में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, नामांकन प्रक्रिया, सुविधा पोर्टल से सी-विजिल ऐप के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 एवं 403 दुद्धी (अ0ज0जा0) विधान सभा उप निर्वाचन-2024 के लिए कार्यक्रम निर्गत किया गया है,
जनपद में 80-राबर्ट्सगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधान सभ उप निर्वाचन,2024 के नाम निर्देशन की प्रक्रिया 07 मई,2024 से कलेक्ट्रेट लोढ़ी, सोनभद्र में सम्पन्न करायी जायेगी, नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने वाले अभ्यर्थियांे के अधिकतम 03 वाहन नामांकन स्थल से 100 मीटर दूर खड़े किये जायेंगें, अभ्यर्थी के साथ केवल 4 व्यक्ति ही प्रवेश करेंगें, उनका भी कलेक्ट्रेट गेट पर तलासी के उपरान्त ही अन्दर प्रवेश करने की अनुमति होगी, नामांकन स्थल पर पर्याप्त वीडियोग्राफी करायी जायेगी तथा सी0सी0 टी0वी0 कैमरे की निगरानी में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशियों को आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार वाले समाचार-पत्रों/चैनलों में तीन बार आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में प्रकाशन कराना होगा और इसकी सूचना रिटर्निंग आफिसर को प्रस्तुत करनी होगी।
इस दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी, उन्होंने कहा कि ई-सुविधा पोर्टल के माध्यम से रैली, सभा, जुलूस आदि के सम्बन्ध में आनलाईन आवेदन करके अनुमति प्राप्त की जा सकती है, सुविधा पोर्टल आनलाईन पोर्टल है, जिस पर यह व्यवस्था अनवरत उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र.द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा शिकायतो के निस्तारण हेतु आनलाइन सी-विजिल ऐप विकसित किया गया है, उक्त ऐप पर चुनाव की घोषणा के दिनांक से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत अपलोड की जा सकती है, सी-विजिल मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, सी-विजिल मोबाइल ऐप में आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी फोटोग्राफ, वीडियो या ऑडियो अपलोड कर सकते हैं,
शिकायत दर्ज करने के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी, शिकायतकर्ता को शिकायत करने के लिए अपना नाम और मोबाइल नंबर देने की कोई बाध्यता नहीं है लेकिन अगर शिकायतकर्ता अपने नाम या मोबाइल नंबर से शिकायत करता है तो अपनी शिकायत की स्थिति में हुई कार्यवाही को देख सकता है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभूवन नाथ त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा अजय सिंह, उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी री अनिल कुमार गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।