पेट्रोल पंप लूटकांड का सामने आया सीसीटीवी फुटेज, सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 31ता.मोतिहारी। मोतिहारी में हरदिया पेट्रोल पंप पर नोजलमैन से हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है l बदमाशों ने लूट के दौरान नोजल मैन को गोली मारी थी l वीडियो में दिख रहा है कि जब आरोपी लूट में नाकाम हो रहे होते हैं तो उन्होंने उसके पीठ पर गोली मार दी ये सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि पास खड़े लोगों को भी पता नहीं चल पाया l गोली चलने की आवाज के बाद लोग थोड़ा सहम गए l इधर वारदात के बाद आरोपी युवक पेट्रोल पंप से भाग निकले l कितने रुपए की लूट उस वक्त हुई थी पेट्रोल पंप प्रबंधन कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है l सीसीटीवी में दिख रहा है कि बाइक के पास खड़े कुछ युवक आसपास के इलाके को गंभीरता से देख रहे हैं l मुंह पर कोरोना वाला मास्क लगा हुआ है तीनों आपस में बात करते दिख रहे हैं l फिर अचानक उनमें से एक आरोपी नोजलमैन की ओर बढ़ता है और पीछे से उसे दबोच लेता है l इसी बीच उसके अन्य साथी भी पहुंचते हैं और रुपए से भरे बैग को छीनने की कोशिश करते हैं l इसी बीच साथ ही खड़ा शख्स पीछे से रिवॉल्वर निकालता है और पीठ में सटाकर गोली मार देता है गोली लगते ही नोजलमैन जमीन पर गिर पड़ता है l नोजलमैन के गिरते ही आस पास खड़े लोग दहशत में आ जाते हैं l पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे आरोपियों की तलाश में जुट गई है l सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है l साथ हीं ए एस पी सदर, राज ने बताया की सीसीटीवी से अपराधियों के पहचान के बाद जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी l पेट्रोल पंप मालिक अभी तक लूट की राशि के बारे में नहीं बता पाए हैं l

मकर संक्रांति के अवसर पर उत्सव के रूप में किया गया नगर निगम महापौर की ओर से दही चूड़ा के सहभोज का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *