निटमे केवाईपी के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया गया, 400 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए गए
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 13ता.बेतिया। बिहार सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम के उतीर्ण 400 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए गए। प्रमाण पत्र वितरण समाहरोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जय सिंह,विशिष्ट अतिथि विकाश रंजन (डिस्ट्रिक्ट स्किल मैनेजर),सेवा निवृत्त शिक्षक सुभाष चंद्र प्रसाद,पप्पू यादव(मुखिया), एवम केंद्र निदेशक बैजनाथ कुमार ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि जय सिंह ने सफलता हासिल करने के लिए माता-पिता की सेवा , कड़ी मेहनत एवं अनुशासन को आधार बताया।उन्होंने गरीब और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक मदद की भी घोषणा की। बीएसडीएम से आये विशिष्ट अतिथि विकाश रंजन ने कोर्स को निष्ठा पूर्वक करने की सलाह दी।
सेवानिवृत शिक्षक सुभाष चंद्र प्रसाद प्रशिक्षुओं से अनुशासन एवम विनम्रता को लाने के लिए आह्वान किया। संस्था के कॉर्डिनेटर गुलसन कुमार,अविनाश सिंह यादव,एलएफ विकाश रंजन ठाकुर ,नवीन कुमार एवम कोर्स काउंसलर उजाला ने आगत अतिथियों को माल्यार्पण एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया। संस्था के निदेशक बैजनाथ कुमार ने मंच का संचालन किया और बगहा-1 विभिन्न जगहों पर योग शिविर लगाने की घोषणा किया।
उन्होंने बताया कि सफलता के लिए स्वस्थ होना बहुत जरूरी है।
तोनवा तीरभवानी के शिक्षक दीपक कुमार,नौका टोला के शिक्षक दीपक कुमार एवम शिक्षक तबरेज आलम को भी माल्यार्पण एवम स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया गया। पचहत्तर प्रशिक्षुओं को उसके उम्दा प्रदर्शन के लिए स्वर्ण,रजत एवम कांस्य पदक से नवाजा गया। जिसमें से स्वर्ण पदक पाने वालों की निम्नलिखित सूची है:-निखील कुमार
लालू कुमार
शिखा कुमारी
विनीता कुमारी
शुशीला कुमारी
पूर्णनिमा कुमारी
नीहाल कुमारज्ञ
दिलीप कुमार
राम लखन कुमार
प्रिया कुमारी
गूडिया कुमारी
मुस्कान कुमारी
टुनटुन कुमार
सन्तीमा कुमारी
कविता कुमारी
रोशनी कुमारी
नारायणी कुमारी
फैरून खआतउन
हरिओम कुमार