चेयरमैन ने चोपन टेम्पु स्टैण्ड पर यूरिनल का किया शिलान्यास

कृपा शंकर पांडेय,मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 25ता.चोपन– नगर पंचायत क्षेत्र के टेम्पु स्टैंड पर मंगलवार को चेयरमैन उस्मान अली ने सार्वजनिक यूरिनल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सार्वजनिक यूरिनल के निर्माण हो जाने से यात्रियों के साथ साथ दूर दराज क्षेत्र से बाजार आने वाले विशेषकर महिलाओं को काफी राहत पहुंचेगी। इस दौरान चेयरमैन उस्मान अली ने कहा कि बस स्टैंड पर शौचालय नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है बस स्टैंड पर शौचालय निर्माण को लेकर प्रयासरत हू इसी बीच टेम्पु स्टैंड पर यूरिनल के निर्माण से यात्रियों के साथ साथ स्थानीय जनता को काफी सहूलियत मिलेगी। वही अधिशाषी अधिकारी देवहूति पांडेय ने कहा कि जब स्वच्छता को जीवन में अपनाएंगे, तभी बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा। आगे जीवन में स्वच्छता अपनाने तथा सफाई में नगर पंचायत का सहयोग करने की भी अपील की। इस मौके पर सत्यप्रकाश तिवारी,अशोक सिंघल,जीतू सिंह, विकास चौबे,लिपिक अंकित पांडेय,तीर्थराज शुक्ला,देवेश पांडेय,सावित्री देवी,राधारमण पांडेय,सलीम कुरैशी,रिजवान अहमद,छोटू जायसवाल,संतोष वर्मा,विकास साव,नजमुद्दीन इदरीशी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।