मुख्य विकास अधिकारी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं की दिलायी शपथ

ब्यूरों,मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं की शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान का शुरूआत कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों को शपथ दिलाते हुए की, इस दौरान जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में भी बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान की शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया चलाया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला कलेक्ट्रेट सभागार एवं प्राथमिक विद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।

सर्व प्रथम मुख्य विकास अधिकारी ने हस्ताक्षर करते हुए बेटी की रक्षा व उन्हे शिक्षित करने का संकल्प लिया गये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं व बालिकाओं के लिए अपने आस-पास के क्षेत्रांे को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत विद्यालयों में भी शपथ व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बालिकाओं के शिक्षित होने से दो घर शिक्षित होंगे  बेटी है तो कल है। हम सभी को बेटा-बेटी में असमानता नहीं करनी चाहिए।

कार्यक्रम में लोगों ने हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया जेंडर स्पेस्लिस्ट साधना मिश्रा ने 1098-चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी,राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो अनवरत 24 जनवरी तक चलता रहेगा। श्रीमती सीमा द्विवेदी ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया, इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम, हाउ फार इम्पोवरमेंट ऑफ वूमेन टीम, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम, बाल कल्याण समिति की टीम आदि मौजूद रहे।

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर पार कर दूसरी लाइन में ट्रक से जा टकराई,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *