मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उच्च स्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा की।

AKGupta मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में जारी जनहित की परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गण अपने विभाग से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था, परियोजना तथा प्रकरण के लिए जवाबदेह हैं। अतः कार्यों में समयबद्धता तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करना आवश्यक है। जिन विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्तियां की जानी हैं, वहां से तत्काल अधियाचन चयन आयोगों को भेजा जाए। नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-अधियाचन की व्यवस्था का उपयोग किया जाए। शिक्षकों के स्थानांतरण/नवीन पदस्थापना की कार्यवाही तत्काल संपन्न कराई जाए। माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प का अभियान तेज किया जाए। उक्त अवसर पर समस्त प्रमुख सचिव, विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

लालगंज बाजार में व्यापार मंडल का हुआ गठबंधन एवं शपथ ग्रहण समारोह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *