नशा मुक्ति दिवस पर शिक्षा विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र बांटा गया

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 27ता.मोतिहारी। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नगर भवन में मुख्यमंत्री, बिहार के अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग कार्यक्रम का जिला मद्य निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग , मोतिहारी द्वारा आयोजन किया गया । नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रखंडों में आयोजित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । निबंध प्रतियोगिता में
प्रथम सिमरन कुमारी, द्वितीय संध्या कुमारी, तृतीय पलक कुमारी । पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम नैनसी सिंह, द्वितीय सचिन कुमार , तृतीय गुड़िया कुमारी । इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, श्रम अधीक्षक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , वरीय कोषागार पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला दिव्यांगजन पदाधिकारी, सहित सैकड़ो की संख्या में जीविका दीदी,आशा, ए एन एम कार्यकर्ता उपस्थित थे ।