कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने किया नामांकन पत्र दाखिल,मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री रहे मौजूद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 01ता०बोकारो : धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने आज बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस नामांकन के मौके पर अनुपमा सिंह के साथ अनूप सिंह और पूर्णिमा नीरज सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे। नामांकन के बाद रोड शो का आयोजन किया गया। अनुपमा सिंह अपने समर्थकों के साथ मेमको से गोल्फ ग्राउंड तक रोड शो किया .रोड शो के बाद एक जनसभा को भी सम्बोधित किया। अनुमपा सिंह की जनसभा में झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के अलावा मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी जनसभा में मौजूद थे। बता दें कि धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अनुपमा सिंह के नाम की घोषणा के बाद पार्टी में विरोधाभास शुरू हो गया था। वही भाजपा प्रत्याशी ढुल्लु महतो के साथ भी यही हाल था नाम की घोषणा के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म था और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका था लेकिन अब दोनो ही प्रत्याशियों को लोगो का समर्थन मिलना शुरू हो चुका है कहा जाए तो धनबाद लोकसभा चुनाव में अनुपमा सिंह के सामने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के साथ काटे की टक्कर है तथा दोनो प्रत्याशी जनता का समर्थन और प्यार पाने के लिए रात दिन एक किए हुए है तथा अपनी – अपनी किस्मत अजमा रहे है। कहा जाए तो इस बार की चुनाव में जनता किसके सिर पर जीत का ताज पहनाने जा रही है या किसकी होगी जीत या फिर किसकी होगी हार अब सब जनता के हाथों में है।