होली पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक, काटे चालान

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। रंगों का त्योहार होली देशभर में शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही रंगों के इस उत्सव में लोग झूमते हुए नजर आए। हालांकि, सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को दिल्ली पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस ने सबक सिखाते हुए चालान भी काटे। इस दौरान कुछ युवक पुलिस से बहस करते हुए भी दिखे।

दरअसल, दिल्ली और ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के चालान काटे। ट्रैफिक पुलिस ने कार की खिड़कियों से काली फिल्में हटाईं और कई जिलों की सीमाओं पर वाहनों की गहन जांच की। द्वारका, विकास पुरी, जनकपुरी और उत्तम नगर पुलिस थानों की टीमों ने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर होली के दौरान यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया और व्यवस्था बनाए रखी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में जगह-जगह पुलिस की बैरिकेडिंग लगाई गई है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं यातायात आवाजाही सुचारू रूप से जारी रहे।

जिससे किसी को सड़क पर दिक्कत और परेशानी न हो। इसके अलावा हम उन लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं, जो अक्सर शराब पीकर हुडदंग मचाने के लिए सड़कों पर उतरते हैं। इसके लिए लोकल पुलिस को भी चिन्हित जगहों पर तैनात किया गया है। मालूम हो कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस के अधिक जवान लगाए गए। होली और रमजान में जुम्मे की नमाज एक दिन पड़ने पर बीते दिनों काफी विवादित बयान सामने आए थे।

पंजाब सरकार ने स्ट्रोक के मरीजों को दिया बड़ा तोहफा, 6 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

इसे लेकर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य की पुलिस पर भी थी। इस कड़ी में दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान दिन भर तैनात रहे। समय-समय पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जवानों को मिठाई ख‍िलाकर और रंग लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं भी दी।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *