बौद्ध विहार कॉलोनी का सुनसान गली, जहां बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी मैनेजर के साथ की लूटपाट

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 11ता.पटना: बौद्ध विहार कॉलोनी का सुनसान गली, जहां की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ लूटपाट की, अक्सर वीरान होता है. घटनास्थल के पास एक चबूतरे पर बैठी वृद्धा ने बताया कि की सुबह वह पास के चबूतरे पर बैठी थी तो देखा कि दो आदमी बाइक से आगे जा रहे थे. तभी पतला-दुबला दो लड़का बाइक से आया और रिवाल्वर सटाकर उनसे बैग छीन लिया. एक लड़का उत्तर की ओर गली में जबकि दूसरा लड़का दक्षिण की ओर गली में भाग निकला. आसपास के लोगों का कहना था कि इस इलाके में पुलिस की सक्रियता कम होने के कारण अक्सर घटनाएं घटती है. इधर घटना के बाद आसपास की इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. दुकानों व घरों में लगे कई सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.दरअसल, फाइनेंस कंपनी के मैनेजर रंजीत कुमार व उप शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार एक साथ बाइक से भूतनाथ रोड स्थित यूनियन बैंक की शाखा में रुपये जमा करने जा रहे थे. बैंक की शाखा से सौ मीटर पहले ही दो बाइक सवार चार लुटेरों ने पिस्टल सटाकर शाखा प्रबंधक से रुपये से भरा काले रंग का बैग छीन लिया. इसके बाद दोनों बाइक पर सवार बदमाश अलग-अलग दिशा में भाग निकले. इधर, लूट की खबर मिलते ही मौके पर अगमकुआं के साथ ही कई थानों की पुलिस और एएसपी पटना सिटी पहुंचे और छानबीन शुरू की. एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है.

बीपीएससी चयनित नवनियुक्त अध्यापकों का अरम्भिक आवासीय प्रशिक्षण का किया गया निरिक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *