शासन प्रशासन के सख्त आदेश निर्देश के बाद भी अवैध बालू खननकर्ताओं के हौसले बुलंद.?

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 27ता.सोनभद्र-ज़ीरो टोरलेंस की बात करने वाली सरकार के महकमें को खुली चुनौती देते हुए जुगैल थाना अंतर्गत क्षेत्र में आने वाले चौरा, बरगवां, सेमिया छितीक पुरवा में जमकर बालू का अवैध खनन जारी है, बालू लीज बन्द होने से हौसला बुलंद अवैध खननकर्ताओं का बाजार गर्म हो गया है। 5 हज़ार से 10 हज़ार 15 हजार के बीच बालू का रेट बाजार में होने से अवैध खननकर्ताओं में इस कदर लालच बढ़ गया है कि उन्हें न तो चोपन थाने व ओबरा थाने का डर है वो न ही वन विभाग का.? या फिर सेटिंग की वजह से उनके हौसले बुलंद जो अज्ञात है.? जिस नदी क्षेत्र में अवैध खननकर्ता बालू का अवैध खनन करते है उसी क्षेत्र के लोगो का कहना है कि रोजाना 10 से 15 टीपर व ट्रेक्टर अवैध बालू खनन कर सरकार को राजस्व का बड़ा चूना लगाया जा रहा है.! चर्चा है कि जुगैल थाने कि मिली भगत से बालू के अवैध खनन हो रहा है.? क्षेत्र में अवैध खनन खेल जारी रहा तो सरकार की जीरो टोरलेंस की नीति पर सवालिया निशान उठ रहा है कि अवैध खननकर्ताओं पर शासन प्रशासन के सख्त आदेश के बाद भी अवैध खनन का धंधा जारी है.?